Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सीताराम जोशी को किया शिक्षक सम्मान से अलंकृत,शिक्षक समाज एवं राष्ट्र की धुरी- श्याम महर्षि

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 6 सितंबर 2024

महापुरुष समारोह समिति द्वारा शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। महाराणा प्रताप सी सै स्कूल श्री डूंगरगढ़ में आयोजित इस समारोह में साहित्यकार श्याम महर्षि मुख्य अतिथि के रूप में मोजूद रहे , श्रीगोपाल राठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भगतसिंह धनखड़ प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल श्रीडूंगरगढ़ एवं मुख्य वक्ता के रूप में साहित्यकार डॉ मदन सैनी मोजूद रहे। अतिथियों द्वारा डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शाला की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में प्रेरणादायक व्यक्तित्व श्री सीताराम जोशी सेवानिवृत्त व्याख्याता श्रीडूंगरगढ़ को अपने जीवनकाल में शिक्षक के रूप में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संस्था की ओर से साफा , शॉल एवं प्रशस्तिका प्रदान कर शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम महर्षि ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र एवं समाज के विकास की मुख्य धुरी है ,ये विकास को मजबूत करते है, इनके कार्य सभी के लिए प्रेरणास्रोत होते है । महर्षि ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को समाज एवं राष्ट्रहित में कड़ी मेहनत करने का सन्देश दिया । मुख्यवक्ता डॉ मदन सैनी ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन विश्व के महान व्यक्तित्व थे ,उन्होंने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित किया । सैनी ने डॉ राधाकृष्णन के दर्शन पर व्याख्यान दिया । सीताराम जोशी ने संस्था का सम्मान के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज बच्चों को कड़ी मेहनत एवं अनुशासन में रहकर स्वाध्याय की सीख दी । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने स्वागत भाषण देते हुए संस्था गतिविधियों की जानकारी दी । संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हेतु निष्ठापूर्वक कार्य कर रही है । राठी ने कहा कि संस्था शीघ्र ही राष्ट्र एवं समाज हितेषी नई रचनात्मक गतिविधियां प्रारम्भ करेगी । इस अवसर पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, तुलसीराम चोरड़िया, जगदीश मूंधड़ा, भंवरलाल भोजक, बजरंगलाल सेवग, जगदीश स्वामी,रामकिशन राठी, निर्मल पुगलिया, शुभकरण पारीक, विजयराज सेवग, विमल भाटी, विजय महर्षि, मनोज डागा, ललित बाहेती, जगदीश भाम्भू, कुम्भाराम घिंटाला , राजेश शर्मा, रमेश व्यास, सुरेश भादानी, अशोक पारीक सहित शहर के गणमान्य लोग एवं बच्चे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सत्यदीप ने किया ।

error: Content is protected !!