Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन। शिक्षक के व्यवहार से असंतुष्ट है ग्रामीण।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 6 सितंबर 2024

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम रेवाड़ा के ग्रामीणों ने आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।ग्रामीणों ने बताया की हमारे गांव में स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ा में शिक्षक रतिनाथ सिद्ध कार्यरत है ये शिक्षक बहुत इगो रखता है ग्रामीणों ओर स्कूल विधार्थियों के परिजनों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं रखता है।बच्चो के साथ क्रूर व्यवहार रखता है जब चाहे डाट फटकार लगाता है जब चाहे स्कूल आता है जाता। ग्रामीणों को धमकी देता है की मेरी पहुंच ऊपर मंत्री तक है। बच्चे स्कूल जाने से मना कर रहे है शिक्षक के व्यवहार के कारण।परिजन कोई भी विद्यालय जाता है तो उसको यही बोलता है की आप से जो होता है वो कर लो।इस तरह की शिकायत लेकर ग्रामीण उपखंड अधिकारी के पास आज आए। ग्रामीणों ने बताया की इससे पूर्व भी हमने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समय समय पर ज्ञापन दिया लेकिन कोई कार्यवाई नही हुई। ग्रामीणों की मांग है कि शिक्षक को कही अन्य विद्यालय भेजे या एपीओ किया जावे। ग्रामीणों में हनुमानसिंह, गणेशसिंह,विजयसिंह, धर्मविरसिंह, सुगनसिंह, देवीसिंह,जेठूसिंह, दीनेशसिंह,कानसिंह, समुंदरसिंह, मोहनसिंह,रामकुमारसिंह आदि ग्रामीण रहे।

error: Content is protected !!