श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 5 सितंबर 2024
शिक्षक दिवस के उपरांत आज शिक्षकों का किया ब्लॉक स्तरीय सम्मान।राकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीडूंगरगढ में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक श्रीडूंगरगढ़ में तीन कक्षा वर्गों के उच्च वरीयता वाले तीन शिक्षकों का साफा, सोल, प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह व 5100 रूपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। कक्षा वर्ग (9-12) में श्री हेतदास स्वामी, प्राध्यापक राउमावि बींझासर, कक्षा वर्ग (6-8) में श्री भंवरलाल शर्मा, अध्यापक राउमावि धोलिया, कक्षा वर्ग (1-5) में श्री रामकरण डोटासरा, अध्यापक श्री क. ला. सि. राउमावि श्रीडूंगरगढ का स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम में श्री ओमप्रकाश प्रजापत सी.बी.ई.ओ, श्री ईश्वरराम गरुवा ए.सी.बी.ई. ओ, श्री लीलाधर शर्मा से.नि. प्राचार्य, श्री ताराचन्द इन्दौरियासमाज सेवी, श्री उमाशंकर सारण प्राचार्य, श्री पवन कुमार शर्मा उपप्राचार्य, भामाशाह श्री अनुराग जी मित्तल उपस्थित रहें। आयोजक विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष सैनी, व.अ. डॉ राधा कृष्ण सोनी उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री मदन जी कडवासरा प्राध्यापक ने किया। श्री भीमसेन मित्तल की स्मृति में यूसीईईओ श्रीडूंगरगढ परिक्षेत्र के तीन विद्यालयों के विद्यार्थियों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।