श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 4 सितंबर 2024
श्रीडूंगरगढ़। पर्युषण महापर्व के चतुर्थ दिवस को वाणी संयम दिवस के रूप में श्रीडूंगरगढ़ सेवा केंद्र में मनाया गया। सेवा केंद्र व्यवस्थापिका शासनश्री साध्वी कुंथुश्र ने उपस्थित श्रावक श्रविका समाज को वाणी संयम की महत्ता बताते हुए फरमाया की5 मौन सोना है । 12 वर्ष मौन करने से व्यक्ति को सिद्धि प्राप्त हो सकती है।मौन से ऊर्जा का संचार होता है। मौन विश्राम है। हर समय मौन करना संभव नहीं है, बोलना भी आवश्यक है। कब बोलें, कैसे बोलें, कितना बोलें इन सब का प्रशिक्षण अवश्य लें। साध्वी ने समझाते हुए कहा कि हर व्यक्ति तीन फैक्ट्री अवश्य खोलें; मस्तिष्क में आइस फैक्ट्री, जुबान में शुगर फैक्ट्री और हृदय में लव फैक्ट्री ताकि लड़ाई झगड़े से बचा जा सके।कार्यक्रम में साध्वी सरसप्रभा ने “मधुर भाषी बनना होगा” गीत का सुमधुर संगान किया। साध्वी ललितरेखा और सुमंगलाश्री ने वाणी संयम दिवस पर अपने सारगर्भित विचार रखें।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।