Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राजकीय कन्या महाविद्यालय,सूर्या पब्लिक स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस।विधार्थियों ने शिक्षको को किया सम्मानित।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 5 सितंबर 2024

राजकीय कन्या महाविद्यालय में मनाया शिक्षक दिवस

आज सदुदेवी पारख राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में शिक्षक दिवस पर महान दार्शनिक, शिक्षाविद् पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को नमन करते हुए शुरू किया गया। सहायक प्राचार्य डॉ जितेंद्र सिंह भाटी ने जीवन में शिक्षकों का महत्व बताते हुए छात्राओं को शिक्षा के द्वारा घर समाज में स्त्री शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। साथ ही कॉलेज में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान महाविद्यालय शिक्षक आनन्द जी, प्रभा मैडम, चित्रा मैडम, सीमा मैडम, सुमित्रा तुनगतिया, ममता, पूजा हुड्डा, सानिया, बसंती लांबा, कविता, मैना, कांता लांबा, एकता शर्मा सहित छात्राएं मौजूद रही।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ । सूर्या पब्लिक स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस।

स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर आयोजित शिक्षक दिवस गुरुवार को सूर्या पब्लिक स्कूल में उनकी तस्वीर के सम्मुख केक काट कर मनाया गया।इस अवसर पर संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने कहा कि हमें डॉ.राधाकृष्णन के आदर्शों को अपनाते हुए उनका अनुशरण चाहिए।उहोने हेल्पेज इंडिया की स्थापना कर बुजुर्गों और वंचितों के लिए एक गैर लाभकारी संगठन का गठन किया जो एक अनुकरणीय कार्य था।शिक्षक दिवस के अवसर पर शाला के सभी शिक्षकों का विद्यार्थियों द्वारा सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!