Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भामाशाह नाहटा परिवार ने दी सहमति। श्री कन्हैयालाल सिखवाल विद्यालय में बनायेगे कंप्यूटर लैब और कक्ष का निर्माण।पढ़े खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 28 अगस्त 2024

कस्बे के NH11 स्थित श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय, हनुमान धोरा में कम्प्यूटर लेब के साथ कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण जल्द ही करवाया जायेगा। विद्यालय के अध्यापक रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के कार्मिक जितेंद्र कुमार सोनी की प्रेरणा से कस्बे के भामाशाह कोलकाता प्रवासी मदनचंद पुत्र माणकचंद नाहटा द्वारा इस कक्ष के निर्माण के लिए लिखित सहमति दी है।मदन चन्द नाहटा वर्तमान में इस विद्यालय के एसडीएमसी कमेटी के सदस्य भी है एवं नाहटा ने विद्यालय की कार्यव्यवस्था से प्रभावित होकर अपने स्वर्गीय पिता माणकचन्द नाहटा की स्मृति में इस विद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष मय कम्प्यूटर लैब स्थापित करवाने की सहमति प्रदान की। नाहटा ने बताया की मेरे स्वर्गीय पिता हमेशा शिक्षा को बढावा देने में रूचि रखते थे जिस कारण आधुनिक युग में कम्प्यूटर शिक्षा को बढावा देने हेतु इस विद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष मय कम्प्यूटर लैब तैयार करवाकर देने में मुझे बहुत ही हर्ष अनुभव हो रहा है। विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती विमला गुर्जर एवं समस्त एसडीएमसी सदस्यों व विद्यालय परिवार ने उक्त कार्य की बहुत प्रशंसा की।

error: Content is protected !!