Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक ताराचंद सारस्वत ने ग्राम बिग्गा में किया 33/11 केवी जीएएस का उद्घाटन।पढ़े पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 28 अगस्त 2024

श्रीडूंगरगढ़ – आज विधायक ताराचंद सारस्वत ने बिग्गा 33/11 जीएसएस का लोकार्पण किया ,विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहां कि अब मेरा एक ही लक्ष्य बदलता हुआ श्रीडूंगरगढ़, बढता हुआ श्रीडूंगरगढ़ बने। इस जीएसएस से बिग्गा, बिग्गा रोही आदि गांव में बिजली समस्या से निजात मिलेगी। विधायक सारस्वत ने कहा कि मेरा केवल एक ही लक्ष्य है क्षेत्र का विकास। इस दौरान कार्यक्रम में सांतलेरा के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर जला हुआ होने समस्या से विधायक को अवगत करवाया जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक सारस्वत ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ताकर ट्रांफार्मर कल तक लगाने की बात कही जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस दौरान श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार,सरपंच जसबीर सारण,बजरंगलाल ओझा,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाईं,शहर महामंत्री महेश राजोतिया,शिव तावनियां,बिजली विभाग के XEN विष्णु मेथी,AEN राजेश मीणा,मंच पर विराजमान रहे। इस दौरान ग्रामवासियों ने विधायक सारस्वत एवं रामगोपाल सुथार का साफा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और समस्त मंचासीन का माला पहनाकर स्वागत किया। मंच का संचालन लक्ष्मी नारायण सेवग ने किया। इस अवसर पर नंदलाल ओझा,मेघराज पुरोहित,भंवरलाल तावनियां,जगदीश मेघवाल,कैलाश मेघवाल,रूपाराम बावरी, पार्षद भरत सुथार,संतोष ओझा,पवन सारस्वत,गणेश आचार्य,सुनील व्यास,रामनिवास ओझा,शंकर लाल पुरोहित,पूनम स्वामी, विजय शंकर व्यास,ओम प्रकाश,हंसराज मेघवाल,सोहनलाल,महेंद्र सिंह,शंकर स्वामी,श्याम सुन्दर दर्जी,बाबुलाल गिला,गोपाल गोदारा,रमेश जाखड़, सुरजा राम रैगर,सांतलेरा गांव से मालाराम तावनियां,सहीराम भुवाल,मोतीराम जाखड़,हरिशंकर पुरोहित ,भगवान सिंह तंवर,सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!