Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भामाशाह के सहयोग से लिखमादेशर में बन रहा है भव्य प्रवेशद्वार।भामाशाह परिवार ने किया मौका निरक्षण।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 21 अगस्त 2024

श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह मोहनलाल सिंघी द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों में निरन्तर अर्थ सहयोग देकर नए आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गांव लिखमादेसर में भामाशाह सिंघी द्वारा प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है। इस कार्य के प्रेरणास्रोत समाजसेवी बजरंग सोमाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनलाल सिंघी द्वारा सिद्ध सम्प्रदाय के महत्वपूर्ण स्थल लिखमादेसर में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है। सोमाणी ने बताया कि मोहनलाल सिंघी द्वारा अपने माता पिता तोलाराम झमकुदेवी सिंघी की पुण्य स्मृति में करवाया जा रहा है। 30फीट चौड़े और 35फीट ऊंचे इस प्रवेश द्वार का कार्य शुरू हो चुका है। मंगलवार को भामाशाह सिंघी और सोमाणी ने कार्य का मौका निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

error: Content is protected !!