श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 21 अगस्त 2024
सेवा केंद्र मालू भवन में कृतिका बरड़िया सुपुत्री हेमलता- पवन जी बरड़िया 8 की तपस्या लेकर सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी शासनश्री कुंथुश्री जी के सन्निध्य में उपस्थित हुवे।यहां तपस्विनी कृतिका का साध्वी श्री ऋजु प्रज्ञा जी ने अपने वक्तव्य भाव से साध्वी वृंद सुमंगला श्री जी, जीतयशा जी,सम्यक्त्व प्रभा जी, ललिता श्री जी, चंद्रयशा जी द्वारा गीतिका एवं कुंथुश्री जी द्वारा मंगल उद्बोधन से अभिनंदन किया गया। साध्वी श्री जी ने अपने मंगल उद्बोधन में बताया कि मोक्ष के चार मार्गों ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप से जो चौथा मार्ग तप है उसे सभी मनुष्य कर सकते हैं तपस्विनी कृतिका को आठ का प्रत्याखान करवाने के बाद मंगल पाठ कार्यक्रम का समापन किया।पारिवारिक जनों में तपस्विनी का दादा मोहनलाल जी सिंघी, मोहनलाल जी सेठिया, बहन अपेक्षा बाफना, प्रीतिका पुगलिया, साक्षी बोथरा, मामीजी सुमन जी बाफना, मासी जी ममता जी बोथरा, तेजस पुगलिया और मम्मी हेमलता जी बरडिया ने अपने भावों के माध्यम से अपनी लाडली कृतिका के तप की अनुमोदना की।श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया, तेयुप से सहमंत्री प्रथम मनीष पटावरी, महिला मंडल से संपत देवी मालू ने वक्तव्य देते हुए तपस्विनी बहन का तप अभिनंदन किया और सभी संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया।तप अभिनंदन के कार्यक्रम में सभा के सहमंत्री प्रथम दीपक जी सेठिया, कोषाध्यक्ष तोलाराम जी पुगलिया, कार्यकारिणी सदस्य जीतेश जी मालू, मनीष जी नौलखा,कमल जी बोथरा,अशोक जी बैद,महेंद्र जी मालू, महेंद्र जी दुगड़, संजय जी बरडिया, महिला मंडल से मंत्री संगीता जी बोथरा, तीनों मंजू जी उपाध्यक्ष मंजू जी बोथरा, कोषाध्यक्ष मंजू जी बोथरा, संगठन मंत्री मंजू जी झाबक, तेरापंथ युवक परिषद से अध्यक्ष मनीष जी नौलखा उपाध्यक्ष दीपक जी छाजेड़, सहमंत्री द्वितीय विवेक भंसाली, अक्षत पुगलिया और परिवार जन, श्रावक श्रविका समाज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन साध्वी कुशल संचालन साध्वी श्री सम्यक्तव प्रभा जी ने किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।