श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 21 अगस्त 2024
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर वर्गीकरण के निर्णय के विरोध में आज बुधवार के भारत बंद का श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में रेली निकाली।अंबेडकर भवन सरदारशहर रोड़ से गौरव पंथ रोड़ होते हुवे मुख्य बाजार से लेकर उपखंड अधिकारी कार्यकारी तक शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन करते हुवे रैली निकाली । उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।देश संविधान से चलता है और इसके पालन करवाने हेतु सर्वोच्च संस्था सुप्रीम कोर्ट है । बाबा साहेब का अपमान ,नहीं सहेगा हिंदुस्तान । जय भीम के नारों से विरोध प्रदर्शन किया।आरक्षण को अधिकार बताते हुए इससे छेड़छोड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करने की बात कही।भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष श्रीडूंगरगढ़ संदीप जयपाल द्वारा भीम आर्मी संगठन की ओर से दिया ज्ञापन , क्रीमीलेयर और उप वर्गीकरण फैसले का जताया विरोध । ज्ञापन देने के दौरान पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, बसपा के उडीसा राज्य प्रभारी चंपालाल रेगर, पुदंलसर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गुलाराम पड़ीहार, रीड़ी पूर्व सरपंच रेखाराम कालवा, सूडसर सरपंच सुनील दुगलिया, चुन्नीलाल गांधी, प्रकाश गांधी,संदीप जयपाल, राधे आज़ाद, ओमप्रकाश चौहान, मदन चिनिया, रामचंद्र बारूपाल, खेताराम चौहान, कालूराम पड़िहार, टिक्कुराम, पूनम चौहान, अशोक तुनगरिया, सीताराम बारूपाल, केशराराम, थानाराम, छगन, बजरंग, चंपालाल तुनगरिया बसपा उड़ीसा कॉर्डिनेटर, बाबूलाल,प्रकाश गांधी, चेतन भारतीय, बलवीर बिग्गा, सुखराम मायल, जयपाल मेघवाल, मोहन चिनिया, अंकित, जैकी, भादर, रिजु, सीलू, खिंयाराम आदि











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।