श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20 अगस्त 2024
श्रीडूंगरगढ़ सेन समाज की मीटिंग का आयोजन आज आड़सर बास स्थित सैनजी मंदिर मे रखी गई। मीटिंग मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किशनाराम नाई रहे। मीटिंग के बाद कस्बे के युवा एडवोकेट व समाजसेवी मनोज कुमार नाई को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे समाज के मौजीज व गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी, आशीष जाडीवाल, विमल फूलभाटी, कमल नाई, गौरीशंकर फुलभाटी, श्री चंद फुलभाटी, राजू सिंहराज भाटी, हनुमान टोकसिया, ज्ञानाराम नाई, बजरंग गोला, शिवरतन धांधल, रामप्रताप गोला, संतोष गोला, हरी टोक्सिया, मनोज पंवार,पांचीलाल गोड, फुसाराम गोड, राकेश गहलोत, प्रकाश गहलोत, कमल चौहान, लक्ष्मण चौहान, सेलून यूनियन अध्यक्ष शिव गहलोत, गणेश जाखड़, बजरंग जाखड़, गोविन्द चौहान, गिरधारी फूलभाटी , जगदीश धांधल, जगदीश गोला, ठाकर टाक, छगन गहलोत, राजू पुजारी,मूलचंद टाक, मांगीलाल गहलोत, श्रवण फुलभाटी, तुलछाराम नाई,हंसराज नाई, बंशीलाल टोकसिया , रामकिशन नाई, द्वारिका नाई, पप्पू नाई समेत कई लोग मौजूद रहे












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।