श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20 अगस्त 2024
एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटे में वर्गीकरण लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने कल यानी 21 अगस्त को भारत बन्द का ऐलान किया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानावृताधिकारी निकेत पारीक, तहसीलदार चौधरी राजवीर कड़वासरा, थानाधिकारी इंद्रकुमार ने सीएलजी सदस्यों, कस्बे के गणमान्य नागरिकों एवं संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में कस्बे में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन का मुद्दा उठा। कस्बे के व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों ने क्षेत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन और कानून व्यवस्था बनाये रखने का आश्वासन दिया। एडवोकेट ओमप्रकाश बारोटिया के नेतृत्व में संघर्ष समिति से प्रकाश गांधी, चुनीलाल मेघवाल, विवेक लावा, बलवीर बिग्गा, हनुमान बिग्गा, बाबूलाल रैगर ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की बात कही। बैठक में सत्यनारायण भारद्वाज, विमल भाटी, शिवप्रसाद तावणियाँ, महावीर माली, पवन राठी, भंवरलाल दुगड़, सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश शर्मा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।