Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भाजपा सदस्यता अभियान कार्यशाला में विधायक ताराचंद सारस्वत हुवे शामिल। केंद्र और प्रदेश के नेता रहे मौजूद।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20 अगस्त 2024

भाजपा में सांगठनिक चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक दिन पहले दिल्ली में बैठक के बाद आज  20 अगस्त को राजस्थान को लेकर जयपुर में बैठक हुई । इसमें जिला अध्यक्ष, महामंत्रियों के अलावा सिर्फ प्रदेश पदाधिकारियों को ही बुलाया गया है। भाजपा में सांगठनिक चुनावों की प्रक्रिया कई चरणों में चलनी हैं। इसमें सबसे पहले सदस्यता अभियान चलेगा। फिर सक्रिय सदस्यों का अभियान होगा।उसके बाद वार्डों का गठन। फिर मंडल और फिर जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा। जिलों के बाद प्रदेश और फिर राष्ट्रीय स्तर पर संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। चुनाव प्रक्रिया और सदस्यता अभियान की तैयारियों के लिए ही प्रदेश के सभी जिलों से जिलाध्यक्ष, महामंत्री और अगर कोई प्रदेश पदाधिकारी है तो उसे बुलाया गया है। बीकानेर से दोनों जिलाध्यक्ष, जिले के 6 महामंत्री बैठक में गए है। बैठक के बाद ही बीकानेर देहात और शहर के पदाधिकारी सीएम से भी मुलाकात कर उनके यहां आने का कार्यक्रम पर भी चर्चा करेंगे क्योंकि सीएम का दो बार दौरा तय होने के बाद निरस्त हो गया। आज विधायक ताराचंद सारस्वत जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी जिला महामंत्री श्याम पंचारिया,उपाध्यक्ष सवाई सिंह तंवर,भाजपा किसान जिलाध्यक्ष बीकानेर देहात भंवर जांगिड़ जयपुर में ” भाजपा सदस्यता अभियान” कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला में भाजपा के केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व सहित बड़े नेता मौजूद। श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री सारस्वत के निजी सचिव रजनीकांत सारस्वत ने दी जानकारी।

 

error: Content is protected !!