श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19 अगस्त 2024
श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव सेरुणा के एक घर में चोरी हो गई। चोर मोबाइल फोन, जेवरात और नगदी सहित काफी सामान उठाकर ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद सेरुणा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।सेरुणा थाना क्षेत्र में आने वाले टेऊ गांव में जुगल किशोर स्वामी के घर पर चोरी हुई है। जुगल किशोर ने पुलिस को बताया कि रविवार को जब वो अपने घर पहुंचा तो सामान अस्त-व्यस्त था। घर से कीमती सामान चोरी किया गया है।चोर ने यहां रखा एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, दो सोने की अंगूठी, तीस हजार रुपए नगद चोरी कर लिए। इसके अलावा भी काफी सामान चोरी हुआ है, जिसकी लिस्ट बनाकर पुलिस को सौंपी गई है। सेरुणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।मौका मुआयना करने के बाद मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार को सौंपी गई है। बीएनएस की धारा 331 (4) व 305 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनों में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। श्रीडूंगरगढ़ और सेरुणा दोनों थाना क्षेत्रों में चोरी हो रही है। इसी क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है। पिछले दिनों पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह भी पकड़ा था लेकिन अब दूसरा गिरोह सक्रिय हो गया है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।