श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19 अगस्त 2024
आज विधायक ताराचंद सारस्वत जयपुर रवाना हुए कल : 20 अगस्त, 2024 (मंगलवार) को खंडेलवाल गर्ल्स कॉलेज, वैशाली मार्ग, वैशाली नगर, जयपुर में ” भाजपा सदस्यता अभियान” कार्यशाला में भाग लेंगे। भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी को प्रदेश संयोजक बनाया है. सदस्यता अभियान में इस साल 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए भाजपा के हर बूथ से लेकर मंडल और शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश में 51 हजार बूथ पर 200-200 सदस्य बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे और सदस्य बनाए जाएंगे.श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री सारस्वत के निजी सचिव रजनीकांत सारस्वत ने बताया कि कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पार्टी मोर्चों के प्रदेशाध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठों के संयोजक एवं सह-संयोजक, जिला प्रभारी एवं सह-प्रभारी, जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री, जिलों की सदस्यता टीम, महापौर-उपमहापौर, जिलों से प्रधान-उप प्रधान के साथ बोर्ड एवं आयोगों के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।