Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कार एक्सीडेंट में नाबालिग समेत 2 की मौत: रोड पर पशु आया, बेकाबू कार कई बार पलटी; नापासर में हुआ हादसा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19 अगस्त 2024

नापासर सड़क पर रविवार देर रात सड़क हादसे में दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां आवारा पशु सामने आने से कार सडक पर कई बार पलट गई। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार नाबालिग समेत 2 जनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को काफी देर बाद मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर नापासर थानाधिकारी जसवीर ने बताया- रविवार देर रात नापासर रोड पर रूपनाथ मंदिर के पास सड़क पर आवारा पशु बैठे थे। इसी दौरान वहां से निकली कार चपेट में आ गई। बीकानेर रोड पर स्तिथ रूपनाथ जी मंदिर के आस पास इन आवारा पशुओं से टक्कर खाकर कार पलट गई।

सड़क पर कई बार पलटते हुए किनारे जा गिरी। इस समय कार में चार युवक सवार थे। इनमें से दो की मौत हो गई। इनमें धर्मेंद्र जाट (18) पुत्र रामदयाल जाट और शिवकरण जाट (17) पुत्र रामनिवास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।पलाना के रहने वाले थे

दो अन्य घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। नापासर पुलिस को सुबह करीब 4 बजे घटना के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना किया गया। पुलिस अब ट्रोमा सेंटर में है, जहां दो का इलाज चल रहा है। दो मृतकों का शव मॉर्च्यूरी में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम होगा।

error: Content is protected !!