श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18अगस्त 2024
सरकार ने अवैध बताकर हटाये थे जो कब्जे, वहीं दूसरे भूमाफियाओं ने की कब्जे की कोशिश। आज रविवार को गोरक्षनाथ बस्ती, वीर तेजा कॉलोनी (प्रशासन द्वारा पीड़ित) संघर्ष समिति आज श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना पहुंची। पीड़ितों ने थानाधिकारीश्रीडूंगरगढ़ को ज्ञापन देते हुए लिखा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेसोमू स्कूल से आगे बुडानिया पेट्रोल पंप के पीछे वीर तेजा कॉलोनी बनी हुई है। जिसे श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका ने 23 दिसम्बर 2019 को अवैध बनाकर हटा दिया था। इस कार्यवाही के विरोध में कॉलोनीवासियों ने संघर्ष समिति बनाकर 23 दिसम्बर 2019 तक लगातार धरना दे रही है। संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि श्रीडूंगरगढ़ में काफी समय से भूमाफिया सक्रिय है और ये विवादजमीं भी उनकी नजरो से बच नही सकी है। इस जमीन पर शनिवार 17 अगस्त को भूमाफियाओं ने रात्रि में जबरन घुसकर कब्ज़ा करने की नीयत से पट्टियां गाड़ दी। आज रविवार को सुबह भी कुछ लोगो ने आकर पट्टियां लगाई और तारबंदी करनी शुरू कर दी। मना करने पर ये लोग झगड़ा करने पर उतारू हो गये।पीड़ितों ने बताया कि उक्त भूमि पर पहले से सरकार के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण लंबित है। पीड़ितों ने थानाधिकारी से उचित कार्यवाही करने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इस दौरान हरलाल बाना, मदन नायक, छोटुराम मेघवाल, उदाराम मेघवाल, मामराज जाट, ओमप्रकाश बाना, चंदा सिद्ध, देवकीशन शर्मा, रामुराम मेघवाल, अक्षय सिद्ध, महेंद्र नाई, गिगराम नाथ सिद्ध, श्रवण गुर्जर, रतन सिंह, बबलू स्वामी, देवाराम नायक, सुरजाराम जाट, छगन नाथ पँवार, चेतन राम जाखड़, दुर्गाराम जाट एवं संयोजक हेम नाथ जाखड़ मौजूद रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।