

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़।11 जनवरी 2021।आज दिनांक 11जनवरी को ग्राम मोमासर में भोमिया जी महाराज मंदिर प्रागण में ABVP मोमासर ईकाई के द्वारा 12/01/2020 को घोषित राष्ट्रिय युवा दिवस, जो स्वामी विवेकानन्द जन्म जयंती पर मनाया जाता है की पूर्व संध्या पर उनके चित्र के सामने दीप प्रजल्वित करके मनाया गया, उनके चित्र पर माला पहनाकर, पुष्प अर्पित करके मनाई गयी, इस अवसर पर ABVP मोमासर इकाई कार्यकारिणी भी गठित की गयी । मोमासर इकाई संयोजक अमित कुमार नायक।

मोमासर सहसंयोजक जय किशन प्रजापत इकाई मंत्री अशोक सुथार ,इकाई सहमंत्री सुरेन्द्र मेघवाल ,छात्रा प्रमुख धापू नाई ,सहप्रमुख स्वाति शर्मा,विशेष आमंत्रित सदस्य- सीताराम सुथार, ओमप्रकाश नायक, बाबूलाल गर्ग ,इस अवसर पर ग्राम मोमासर के ABVP सदस्य उपस्थित रहे,
मोमासर इकाई प्रभारी पवन सैनी ने जानकारी दी
सांवरमल शर्मा, हरचंद ढबास , लुणाराम नाई, बजरंग लाल प्रजापत, बनवारीलाल कुमावत, पियूष नाई, जीतेन्द्र मेघवाल, अरविन्द नुनिया, विष्णु सुथार, ओमप्रकाश बावरी, कुशलाराम बावरी रोहन शर्मा, बाबूलाल सुथार, ओम बाफना शामिल रहे















अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर