Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

REET 2021 के लिए 11 जनवरी से करें आवेदन, ग्रेड 3 के लिए 32000 पदों पर होगी भर्ती

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।11 जनवरी 2021। रीट परीक्षा का आवेदन शुल्क नहीं बढ़ाया गया है. रीट परीक्षा में सिर्फ बीएसटीसी वाले ही शामिल होंगे. बीएड वाले नहीं, क्योंकि बीएड वालों को लेवल-1 का शिक्षक बनने के बाद 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होता है, जिसकी प्रदेश में कोई संस्था ही नहीं है.

रीट 2021 नोटिफिकेशन की खास बातें

-ग्रेड 3 के 32,000 पदों (लगभग) पर भर्ती रीट 2021 के माध्यम से होगी.

-प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) और द्वीतीय स्तर (कक्षा 6 से 8) की परीक्षाओं का आयोजन 25 अप्रैल को सुबह और दोपहर की 2.30-2.30 घंटे की दो शिफ्ट में होगा.

राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2021 के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, विधवा महिलाओं, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांगों और सहरिया जनजाति के लिए निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्णांक को 2017 की परीक्षा के मुकाबले कम करने की घोषणा की है.

रीट परीक्षा का आवेदन शुल्क नहीं बढ़ाया गया है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के हवाले से कहा गया है कि रीट परीक्षा में सिर्फ बीएसटीसी वाले ही शामिल होंगे. बीएड वाले शामिल नहीं हो सकेंगे, क्योंकि बीएड वालों को लेवल-1 का शिक्षक बनने के बाद 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होता है, जिसकी प्रदेश में कोई संस्था ही नहीं है.

रीट परीक्षा में पहले भर्ती की मेरिट में लेवल-2 में रीट-आरटेट में अंकों का 70% व स्नातक के अंकों का 30% वेटेज जोड़कर मेरिट बनाई जाती थी, लेकिन अब शिक्षक भर्ती में लेवल-2 में रीट-आरटेट के अंकों का 90% व स्नातक के अंकों का 10% वेटेज जोड़कर मेरिट बनेगी.

error: Content is protected !!