Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सतीश पूनिया का तीखा तंज, कश्मीर से कन्या कुमारी तक कटती जा रही ‘कांग्रेस की पतंग’

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 जनवरी 2021मकर संक्रांति पर गुरुवार को आसमान पतंगों से पटा रहा. डोर जिसके हाथ में रही, पतंग उसके इशारों पर नाची. राजनीति में भी पंगत-डोर की सी समानता दिखाई दी. संगठन की डोर जिसके हाथ में उस पर निर्भर करता है कि वो खींच या ढील में काम करेगा. इधर मकर संक्रांति पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया  ने भी पतंगबाजी का आनंद लिया. पूनिया ने परिवारजनों और कार्यकर्ताओं के साथ पतंगें उड़ाईं. बाद में  मीडिया से बातचीत में सतीश पूनिया ने पतंगबाजी के बहाने कांग्रेस पर कटाक्ष किए. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस  की पतंग कश्मीर से कन्या कुमारी तक कटती जा रही है. दूसरी ओर भाजपा की राष्ट्रवाद की पतंग आसमान में उंचाई छू रही है. जनमत के सहारे भाजपा की पतंग लगातार उड़ रही है. मकर संक्रांति के इस पर्व पर सभी को सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लेना चाहिए. पूनिया ने प्रदेशवासियों को मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं भी दीं.

 

error: Content is protected !!