Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

हनुमान बेनीवाल का ऐलान- निकाय चुनाव और 3 विधानसभा उपचुनाव में अकेली लड़ेगी RLP

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।10 जनवरी 2021।जयपुर  में प्रेस से बात करते हुए आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कही. सांसद बेनीवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी पिछड़ी हुई बस्तियों के विकास, शहरी क्षेत्रों को भ्रष्टाचार से मुक्त करने तथा विकास के मुद्दो को लेकर आरएलपी नगर निकायों के चुनाव लड़ेगी. उन्होंने राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के पूर्व के कार्यकाल में एकल पट्टा प्रकरण सहित मृत व्यक्ति को पट्टा जारी कर देने जैसे मामलों पर बोलते हुए कहा कि 22 साल से राजस्थान में वसुन्धरा-गहलोत के आपसी गठजोड़ से राजस्थान में भ्रष्टाचार संस्थागत रूप से बढ़ा है.

अपराधों में बढ़ोतरी का आरोप
बेनीवाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे ऐसे व्यक्तियों को दायित्व दे दिया, जो लगातार बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने किसान कर्ज माफी तथा बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर भी चुनाव पूर्व का वादा सरकार में आने के बाद कांग्रेस की सरकार ने नहीं निभाया. नागौर सांसद ने कहा की राजस्थान में अपराध चरम पर है और महिला अपराधों में भी राजस्थान को शर्मसार होना पड़ा. बेनीवाल ने कहा कि पहले जो राजस्थान 19वें नम्बर पर हुआ करना था, वह अब पहले नम्बर की तरफ़ बढ़ा है.

error: Content is protected !!