

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।9 जनवरी 2021 राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है तथा 329 और पक्षियों की मौत के बाद राज्य में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के कारण मारे गए पक्षियों कुल संख्या बढ़कर 2,166 हो गई है. राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित 11 जिलों में पक्षियों में ऐवियन इंफ्लूऐंजा एन5एन8 वारयस संक्रमण का पता चला है.
पशुपालन विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में 223 कौवे, 11 मौर, 55 कबूतर और 40 अन्य पक्षियों सहित कुल 329 पक्षियों की मौत हुई है. पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पोल्ट्री फार्म मालिकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. अभी तक कौवो में एवियन इंफ्लूऐंजा एच5एन8 वायरस संक्रमण का पता चला है जबकि एच5 एन1 (H5N1) पोल्ट्री पक्षियों में पाया गया है.

बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कहा कि अब तक केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की दस्तक की पुष्टि हुई है. केंद्र ने इन छह राज्यों से कार्ययोजना के मुताबिक एवियन इन्फ्लूएंजा पर रोकथाम के लिए कहा है. वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत 11 जिलों में बर्ड फ्लू के मामले आये हैं.














अन्य समाचार
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा
चुनाव पूर्व नई नियुक्तियां, भाजपा ने की 8 नयें जिलाध्यक्षों की घोषणा
विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जारी कि उम्मीदवारों सूची