Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

PCC अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की नई टीम की घोषणा, 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिवों की सूची जारी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 7 जनवरी 2021।राजस्थान में लंबे समय से चल रहा पीसीसी गठन को लेकर इंतजार आखिरकार बुधवार देर शाम खत्म हुआ. कांग्रेस की और से बुधवार देर शाम पीसीसी कार्यकारिणी के सदस्यों की सूची जारी की. इस सूची में पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की नई टीम के 39 नामों का ऐलान किया गया है.

जानकारी के अनुसार पीसीसी की ओर से जारी की गई सूची में कुल 39 नामों की हुई घोषणा की गई है. इसमें 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिवों की घोषणा की गई है. जारी की गई सूची के अनुसार गोविंद राम मेघवाल, हरिमोहन शर्मा, डॉ.जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीया, नसीम अख्तर इंसाफ, राजेंद्र चौधरी और रामलाल जाट को पीसीसी उपाध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं जारी की गई सूची के अनुसार जीआर खटाणा, हाकिम अली, लाखन सिंह मीणा, मांगीलाल गरासिया, प्रशांत बैरवा ,राकेश पारीक रीटा चौधरी, वेदप्रकाश सोलंकी को प्रदेश कांग्रेस महासचिव बनाया गया है.

वहीं भूराराम सिरवी, देशराज मीणा, गजेंद्र सांखला, जसवंत गुर्जर, जियाउर्र हमान, ललित तूनवाल, ललित यादव, महेंद्र खेड़ी, महेंद्र सिंह गुर्जर, मुकेश वर्मा, निंबाराम गरासिया, फूलसिंह ओला, प्रशांत शर्मा, प्रतिष्ठा यादव, पुष्पेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र मूंड, राजेंद्र यादव, राखी गौतम, रामसिंह कस्वां, रवि पटेल, सचिन सरावते, शोभा सोलंकी, सरवण पटेल, विशाल जांगिड़ को पीसीसी सचिव की जिम्मेदीरी सौंपी गई है.

error: Content is protected !!