Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, प्रदेश में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।6 जनवरी 2021।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोविड की स्थिति के मद्देनजर बड़ा फैसला लेते हुए 18 जनवरी से स्कूल, कॉलेज सहित शिक्षण संस्थानों के खोले जाने को के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस से कोविड-19 की समीक्षा कर रहे थे.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक में कहा कि बेहतरीन प्रबंधन और प्रदेशवासियों के सहयोग से राजस्थान में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है. रिकवरी रेट बढ़कर अब तक की सर्वाधिक 96.31 प्रतिशत हो गई है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की अन्तिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग सेन्टर तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 18 जनवरी से खोले जाने के निर्देश दिए. साथ ही, वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के कारण मेडिकल कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खोलने के भी निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  कहा कि इन सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन तथा शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी. शिक्षकों को संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभी संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए तथा इनका संचालन केन्द्र के दिशा-निर्देशों एवं एसओपी के तहत किया जाना आवश्यक

error: Content is protected !!