

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।4 जनवरी 2021। राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज की गई. राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू पर दर्ज किया गया. बारिश के बाद कई हिस्सों में शीतलहर चलने से सर्दी का असर तेज हो गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ऐरनपुरा रोड पर न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 6.2 डिग्री, जैसलमेर में 6.4 डिग्री, बीकानेर में 7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर 7.3 डिग्री, बाडमेर में 9.3 डिग्री, डबोक में 9.5 डिग्री, जयपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोटा में 15.2 मिलीमीटर बारिश, बूंदी में 5 मिलीमीटर, सवाईमाधोपुर में 3 मिलीमीटर, वनस्थली में 0.4 मिलीमीटर, और जयपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं रविवार को राजधानी जयपुर में 6.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. राज्य के प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

कल खबर सामने आई थी कि राजस्थान के कोटा शहर में शनिवार रात को बारिश हुई. रात को शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इससे सड़कों पर जलभराव हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक, कोटा शहर में 55 मिनट में 7.4 एमएम बारिश हुई. शहर के विभिन्न इलाकों में बारिश के दौरान चने के आकार के ओले गिरे हैं. वहीं, बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली भी गुल रही. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार सुबह से लेकर रात तक 8.8 एमएम बारिश हुई है.












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा