

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।4 जनवरी 2021। आज दिनाक 4 जनवरी 2021 को श्री सरस सेना ठुकरियासर ने एक आम सभा का आयोजन रखा गया जिस में वक्ता गोपाल सरस्वता, हनुमानसिंह गोदारा, रामलाल गोदारा, पवन सारस्वत, सम्पत सारस्वत, श्रीराम सारस्वत, प्रेम सारस्वत व अन्य कई सदस्यों अपना वक्तव्य दर्ज करवाया जिस में 21 दिसम्बर 2020 को नगरपालिका द्वारा सारस्वत समाज के ट्रस्ट पर की गई करवाई की निन्दा गई व श्री सरस जी महाराज मन्दिर ठुकरियासर जो की पटवारी व प्रशासन की मिलीभग्त से 25 फिट निर्माण को 5 फिट दरसाने व मन्दिर निर्माण पर लगी रोक का सब ने एक स्वर में विरोध कर पूर्व पटवारी के निलंबन की मांग रखी,
सरस सेना अध्यक्ष ने रोष प्रकट हुए बताया सर्वविदित है कि पूर्व में श्री डूंगरगढ़ काम नाम श्री सरसगढ़ था जो की रसूख और राजनीति का प्रयोग होने से श्री डूंगरगढ़ बना अतः श्री सरस जी महाराज की तपोभूमि एवम कर्मभूमि का श्री डूंगरगढ़ का नाम बदल कर पुनः श्री सरसगढ़ किया जाए, श्री सरस जी महाराज ने अपना सम्पूर्ण जीवन सरसगढ की जनता के मानव कल्याण में बिताया।
एवम 5 जनवरी 2021 नगरपालिका के खिलाफ आंदोलन को सर्वसम्मति से समर्थन दिया गया जिस में सम्पत सारस्वत बामनवाली द्वारा आवाहन किया गया है नगरपालिका को ताला लगाकर अहसास दिलाना है कि पालिका जनता के लिए है जनता पालिका की गुलाम नही है और ना ही कोई राजशाही क्षेत्र हम चलने देंगे,













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर