श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 13 अगस्त 2024
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की बेटी पुलिस विभाग से जुड़े उस क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवा दे रही है जिस क्षेत्र में सामान्यतया लड़कियों के मन में भय की स्थिति रहती है। कस्बे की इस निर्भीक बेटी को उन्हें अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए विभाग द्वारा प्रोत्साहित भी किया जाएगा। अंजना सिंघी(जैन) पुत्री श्री सुमेरमल सिंघी (कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, जैविक) को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए फलस्वरूप सम्मानित किए जाने की घोषणा मुख्यालय द्वारा की गई है। गौरतलब है कि अंजना सिंघी वर्तमान में क्षेत्रीय विधि विज्ञान कार्यशाला, बीकानेर में पोस्टेड हैं और बीकानेर जिलेभर में होने वाले अपराधों के मौके पर एफएसएल जांच टीम में मुख्य रूप से उपस्थित रहती है।श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सभी समाज के लोगों द्वारा अंजना की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए उनके माता- पिता को बधाई दी जा रही है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।