Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्राम सांतलेरा के विधार्थियों द्वारा भव्य तिरंगा रैली निकाली।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 13 अगस्त 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत जैसलसर के द्वारा ग्राम पंचायत के सभी गाँवों में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसके अंतर्गत ग्राम सातलेरा में राउमावि सातलेरा के विद्यार्थियों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था प्रधान नौरत मल सारस्वत ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया जो गाँव के मुख्य मार्गों से होते हुए राउमावि परिसर में सम्पूर्ण हुई।यात्रा में उपस्थित ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने उद्घोषक नुजल इस्लाम काजी के नेतृत्व में देशभक्ति से ओत प्रोत नारों…..वीर शहीद अमर रहे……. वन्दे मातरम् …….भारत माता के जयकारों से वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया।क्षेत्र के वीर अमर शहीदों कैप्टन चन्द्र चौधरी,अमर शहीद हेतराम गोदारा और अमर शहीद लांसनायक राकेश चोटिया की शहादत को नमन करते हुए यात्रा का समापन हुआ।इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासी गुलाब राम जाखड़, सुगनाराम जाखड़,पण्डित छगन लाल तावणियाँ, देदाराम जाखड़,भागीरथ तावणियाँ , शिवलाल जाखड़ और धन्नाराम जाखड़ सहित उपस्थित ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा करके तिरंगा यात्रा का अभिनन्दन किया।विद्यालय के स्टाफ अमरचंद जाखड़, लल्लू राम मीना, नीलम कँवर, वन्दना, सुमम , अनुराधा और किशनगोपाल बीकानेरी ने तिरंगा यात्रा में सहयोग किया।

error: Content is protected !!