Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे पर बने घुमचक्कर पर पानी भरने से खड्डों में गिर रहे है वाहन। युवाओं ने लगाए बेरीकेट्स। पूरे दिन हाइवे से गुजरते है वीआईपी। पढ़े खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 12 अगस्त 2024

नेशनल हाईवे 11 श्रीडूंगरगढ़ घूम चक्कर सर्कल के चारों ओर बारिश का पानी भरा हुआ पड़ा है और जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं लेकिन संबंधित कंपनी द्वारा रखरखाव नहीं करने और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करने की वजह से यहां से निकलने वाले आमजन वाहन चालक पूरी तरह से परेशान हो रहे हैं नेशनल हाईवे के दोनों तरफ बनाई हुई नालियां पानी निकासी के चैंबर ड्रेनेज पूरी तरह से जाम हो चुके है और पानी सड़कों पर भरा पड़ा है। जबकि इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की है लेकिन कंपनी द्वारा इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसे आमजन परेशान है। इसी रास्ते से पूरे दिन कई वीआईपी गुजरते हैं तो स्थानीय उपखंड अधिकारी हो तहसीलदार पुलिस के अधिकारी बिजली विभाग जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारीयो की गाड़ियां निकलती है लेकिन किसी ने भी अपने जिम्मेवारी निभाते हुए कंपनी के कार्मिकों को पाबंद नहीं किया ना ही पानी निकासी करने के निर्देश दिए गए हैं। आज हुई भारी बरसात से पूरे घुमचक्कर् सर्किल के चारो ओर पानी फेल गया और हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को सर्किल के पास गड्ढे दिखाई नही दे रहे है और गाड़िया जाम और फस रही है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता  आनंद जोशी ओर युवाओं ने मिलकर सर्किल के पास बेरीकेट लगाए और आने जाने वाहनों को बता रहे है की यहाँ पर गड्ढे है।

 

 

 

 

error: Content is protected !!