Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

छात्र नेता की गिरफ्तारी। विधायक बिहारी बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में छात्र मौके पर पहुचे।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।10 जनवरी2021।शांति भंग के आरोप में छात्र नेता काननाथ सिद्ध को व्यास कॉलोनी बीकानेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । आपको बता दें कि शनिवार को डूंगर कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की गाड़ी के आगे एबीवीपी के छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इन छात्रों ने मंत्री को काले झंडे दिखाए जिस पर पुलिस ने छात्र नेता कान नाथ सिद्ध को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।छात्र नेता की गिरफ्तारी के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा और देखते-देखते बड़ी संख्या में छात्र व्यास कॉलोनी पहुंच गए और सिद्ध को रिहा करने के नारे लगाने लगे। गर्माते माहौल को देखते हुए नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई भी मौके पर पहुंच गए और पुलिसकर्मियों से वार्तालाप कर छात्र नेता को रिहा करने की बात बनी।

error: Content is protected !!