श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 27 जुलाई 2024
बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित एक घर के कमरे में महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला। इसी कमरे में एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में रखते हुए पूछताछ शुरू की है। लड़की के पिता ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम से पहले युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया है।
गुरुवार रात करीब दस बजे बीछवाल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला और युवक है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां युवती का शव फंदे से लटका हुआ था और युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बीकाजी सर्किल से कानासर की ओर बने एक मकान के कमरे में ये घटना हुई है। कमरे में महिला इसप्रीत कौर का शव मिला है, जो खतुरिया कॉलोनी के मन मंदिर के पास रहती थी। 26 साल की इसप्रीत कौर वहां कैसे पहुंची? उसने सुसाइड किया है या फिर उसे मारकर लटकाया गया है? इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।
बेहोश मिला युवक जयराज तंवर है। जयराज चौतीना कुआ क्षेत्र में रहने वाला है। वो उस कमरे तक कैसे पहुंचा और महिला ने उससे पहले ही सुसाइड कर लिया था या फिर उसकी हत्या की गई है? इन सवालों के जवाब अब तक पुलिस ढूंढ रही है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर