Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ दूध संकलन केंद्र पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज। पढ़े क्षेत्र की खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 जुलाई 2024

बिग्गा बास रामसरा में संचालित मोदी डेयरी में दूध की बढ़ोतरी कर लाखों रुपए का गबन करने और डेयरी को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का मामला रविवार को दर्ज हुआ है। बिग्गा बास रामसरा में मोदी डेयरी का दूध संकलन का केंद्र है। केंद्र के प्रभारी राम नारायण बिश्नोई निवासी जोधपुर ने मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि केंद्र पर दूध तोलने का कार्य कर्मचारी कमाल अहमद खान करता था।

उसने मई 2024 से 14 जुलाई तक मोदी डेयरी सेन्टर बिग्गा बास रामसरा में कार्यरत किया। इस दौरान गांवों से रूट की गाड़ियों में आने वाले दूध की मात्रा को गलत तरीके से बढ़ाता रहता था। पिछले सप्ताह में दूध की मात्रा को बढ़ाने की सूचना डेयरी को मिली। जांच में पता चला कि यह लगातार दूध बढ़ाकर उसमें फेट सेटिंग कर देता था। आरोपी पूर्व में मोदी डेयरी के कुचौर सेंटर पर गांवों से आने वाली दूध की गाड़ियों की गुणवत्ता में फेट और एसएनएफ बढ़ाता, दूध की मात्रा बढ़ाकर डेयरी को आर्थिक नुकसान पहुंचाता था।

error: Content is protected !!