Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ अपराध की खबर। रास्ते में रोककर कर जान से मारने की धमकी दी, पत्थर से जानलेवा हमला करने और बाइक को किया चकनाचूर करने के आरोप में श्रीडूंगरगढ़ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30 जुलाई 2024

श्रीडूंगरगढ़ थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए रामकिशन पुत्र शंकर लाल जाति जाट निवासी लखासर ने बताया कि 28 जुलाई को दोपहर के करीब 2:00 बजे बेनीसर की तरफ अपने खेत जाने के लिए रवाना हुआ था रास्ते में गोस्वामी होटल से पास उसकी गाड़ी को एक सफेद नंबर की कैंपर गाड़ी द्वारा औवरटेक करके उसमे सवार दो युवकों द्वारा गालियां निकालते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। युवक द्वारा मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से बाइक लेकर तेज गति से भगाया गया तो रास्ते में सेसुमो कृषि फार्म के पास मोजूद एक युवक द्वारा पत्थर मारकर उसको गिराने का भी प्रयास किया गया जिससे युवक के पांव में भी चोट लग गई लेकिन जैसे तैसे युवक वहां से बाइक लेकर तेज गति भागा और आगे जाकर छगन मगन होटल पहुंचकर बाइक को खड़ी करके युवक जान बचाकर अंदर चला गया। पीछे से आई कैंपर गाड़ियां व अन्य गाड़ियों द्वारा उसकी बाइक को टक्कर मारकर चकनाचूर करके भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच हेड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी गई हैं।

error: Content is protected !!