

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।6 जनवरी 2021।प्रदेश में किसानों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस और भाजपा का अपने-अपने दलों को किसान हितैषी बताने और एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अब भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है।
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेता किसानों के दर्द को लेकर संवेदनशीलता का परिचय दे रहे हैं, जबकि राजस्थान के किसानों की अनदेखी पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जिन ढाई लाख किसानों को डीफौल्टर घोषित किया है वे अब को-ओपरेटिव संस्थाओं से दुबारा लोन नहीं ले पा रहे हैं। क्या सरकार ऐसे ढाई लाख किसानों को ऋण उपलब्ध करवाकर राहत दिलाएगी?
शर्मा ने पूर्ववर्ती सरकार के दौरान किसानों को 10 हज़ार रूपए की सब्ज़िडी बंद किये जाने और वादे के अनुसार कई क्षेत्रों में सुबह की पारी में बिजली नहीं दिए जाने को लेकर भी सरकार की कार्यशैली को किसान विरोधी करार दिया।













अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण