Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नगरपालिका के चुनाव में राजीनीतिक पार्टियों के सांमने आई बड़ी मुसीबत,वार्ड वासियों ने किया मतदान का बहिष्कार*

 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 25 जनवरी 2021। जिले में होने जा रहे नगरपालिका चुनाव को लेकर सरगर्मी जोरों पर है। बीकानेर के नोखा में राजनीतिक पार्टियों ने नगरपालिका के चुनावी दंगल में अपनी जी जान फूंक दी है, जिसमे विकास मंच व बीजेपी की सीधी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन इन सब के बीच दोनो राजनीतिक पार्टियों के लिए वार्ड नम्बर 10 के 200 से अधिक वाशिन्दों ने मुसीबत खड़ी कर दी है, जिसमे उक्त वार्ड के गली नम्बर एक से तीन तक के मोहल्ले वासियों ने सामुहिक रूप से नगरपालिका के होने वाले चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । जिन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में मतदान बहिष्कार के निर्णय से अवगत कराते हुवे कहा है कि वार्ड नम्बर 10 के गली नम्बर एक से तीन में आवश्यक मूलभूत पानी जैसी समस्या के संकट का सामना करना पड़ रहा है, इस सम्बंध में जनप्रतिनिधियों को कई मर्तबा ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन समस्या जस की तस पड़ी है । वंही हर बार चुनावी माहौल में जनप्रतिनिधि आकर झूठा आश्वासन देकर चले जाते है । इस बार मोहल्ले वासियों ने बैठक कर सामुहिक निर्णय लिया है कि, जब तक लिखित में इस समस्या का समाधान नही निकलता, मोहल्ले वासी अपने निर्णय पर अडिग रहेंगे । पत्र में मोहल्ले के नामचीन लोगों ने हस्ताक्षर कर सामुहिक निर्णय पर अपनी सहमति जताई है । वंही इस पत्र के सामने आने के बाद नोखा में खलबली मची हुई है, साथ ही नोखा के राजनीतिक विशेषज्ञ इसे राजनीतिक पार्टियों के लिए बड़े उलझन वाला मुद्दा बता रहे है और आशंका जता रहे है कि ये मतदान बहिष्कार का मुद्दा कंही बड़ा रूप ना ले ।

 

error: Content is protected !!