Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ की बेटी और बेटा ने किया कमाल। देश की श्रेष्ठ आईआईटी संस्थान में प्रवेश। क्षेत्र में गौरवान्वित करने वाली खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18 जुलाई 2024

श्रीडूंगरगढ़ के युवा छात्र और छात्राएं सफलता के नित नए आयाम स्थापित कर रहे है। नीट, आईआईटी, एनआईटी, आरएएस सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में क्षेत्र के युवा अपना परचम फहरा रहे है। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ के बेटे ने आईआईटी में सफल होकर अपने क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। कस्बे के मोबाइल शॉप व्यवसायी राजेश सारस्वत के पुत्र प्रियांशु सारस्वत का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT) में चयन हुआ है। प्रियांशु ने NTA द्वारा आयोजित JEE एडवांस 2024 की परीक्षा में AIR 4263 वीं रेंक हासिल की है। मनोज कायल ने जानकारी देते हुवे बताया की श्रीडूंगरगढ़ और पूरे कस्बे को गौरवान्वित करने वाली खबर ये है कि प्रियांशु का चयन केमिकल ब्रांच में हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केमिकल ब्रांच में चयन होने वाला कस्बे का ये प्रथम छात्र है। प्रियांशु श्रीडूंगरगढ़ के विद्युत विभाग से सेवा निवर्त कर्मचारी श्री हुलास राम सारस्वत के पोत्र है ।

आईआईटी में सफल होने वाले प्रियांसु सारस्वत

श्रीडूंगरगढ़ की बेटी नंदिनी मारू ने लहराया परचम 

श्रीडूंगरगढ़ के युवा छात्र और छात्राएं सफलता के नित नए आयाम स्थापित कर रहे है। नीट, आईआईटी, एनआईटी, आरएएस सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में क्षेत्र के युवा अपना पार्क फहरा रहे है। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ की बेटी ने आईआईटी में सफल होकर अपने क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। कस्बे के कृषि विभाग में कार्यरत सहायक निदेशक सुरेंद्र मारू की पुत्री नंदिनी मारू का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (IIT) में चयन हुआ है। नंदिनी ने NTA द्वारा आयोजित JEE एडवांस 2024 की परीक्षा में AIR 5616वीं रेंक हासिल की है। श्रीडूंगरगढ़ और पूरे कस्बे को गौरवान्वित करने वाली खबर ये है कि नंदिनी का चयन एयरोस्पेस ब्रांच में हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरोस्पेस ब्रांच में चयन होने वाली कस्बे की ये प्रथम छात्रा है। नंदिनी मारू श्रीडूंगरगढ़ के खाटी नेता पूर्व विधायक श्री किसनाराम नाई की पड़दोहिती है।

आईआईटी में सफल होने वाली नंदिनी मारू
error: Content is protected !!