Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई संपन्न । नई कार्यकारिणी में इनको मिली जिमेदारी। पढ़े संगठन की पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 जुलाई 2024

श्रीडूंगरगढ़ आज  विश्व हिंदू परिषद प्रखंड व नगर की बैठक रखी जिस में 2024की नई कार्यकारणी की घोषणा हुई जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने बताया पिछली साल विश्व हिंदू परिषद ने सनातन के लिए बहुत से कार्य किए ,राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा,राम नवमी,विजय दशमी,कृष्ण जन्मस्थमी,धर्म जागरण ओर भी अनेको कार्यक्रम किए,संरक्षक भंवरलाल दुगड़ ने नई कार्यकारणी की घोषणा निम्न प्रकार की प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी, उपाध्यक्ष अशोक नाई,मंत्री दीपक सेठिया, गौ रक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार,सत्संग प्रमुख तिलोक प्रजापत,धर्म जागरण प्रमुख अशोक वैद,प्रसासन प्रमुख फतेसिंह , विश्व हिंदू परिषद नगर की कार्यकारणी में नगर अध्यक्ष लाल सिंह , उपाध्यक्ष पूर्णमल स्वामी,मंत्री मनीष नौलखा, गो रक्षा प्रमुख मुकेश प्रजापत, प्रसासन प्रमुख सुनील पीढ़ीवाल को नियुक्त किया गया बैठक में जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत भी शामिल रहे बैठक नागरिक विकास परिषद  आडसर बास में संपन्न हुई।

error: Content is protected !!