श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18जुलाई2024
नर नारायण सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ के संस्थापक धनराज जस्सू ने बताया की प्रकृति को हराभरा और पर्यावरण को स्वच्छ करने के उदेश्य से प्रथमवार संस्थान के सहयोग कर्ताओ के सहयोग से कुल 250 पौधेरोपण किये गए , स्थान रहे बीदासर रोड बीएसएनएल टावर के पास,सेवाधाम प्रांगण, गुसाईसर गौशाला, काली मंदिर बिग्गा बास, करणी माता मंदिर प्रताप बस्ती, रेल्वे स्टेशन के आस पास और कुछ पौधे आमनागरिको के घर पर पौधे रोपण किये गए, खुले स्थान पर जितने पौधे रोपण किये गए उन पौधों को लोहे की जाली से घेराव किया गया है ताकी कोई भी पशु नुकसान ना कर सके, इस पौधारोपण आयोजन मे सेवादार रहे आनंद जोशी,नंद किशोर नाई, संदीप कायल, श्याम व्यास, गणेश शेखावत, श्याम गिरी, राजू स्वामी, इंद्रसिंह राजपुरोहित और मोमासर बास मित्र मंडली के सदस्य..











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।