Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ऐतिहासिक बजट में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अनेकों घोषणाएं होने पर क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत का बिग्गा गांव के ग्रामीणों ने किया स्वागत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 जुलाई 2024

आज जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ आते समय क्षेत्र के बिग्गा गांव के ग्रामीणों द्वारा राजस्थान बजट 2024- 25 में श्रीडूंगरगढ़ में वर्षो पुरानी मांगो को शामिल करवाकर निस्तारण करवाने ओर श्रीडूंगरगढ़ के लिए ऐतिहासिक सौगाते देने के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत का भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान महावीर प्रसाद तावनियां,बृजलाल तावनियां,बाबूलाल तावनियां,रामलाल गिल्ला,भारूराम बावरी,बालाराम तावनियां, भरत ओझा,भंवरलाल तावनियां,सुरेंद्र सारण,नंदलाल तावनियां,ताराचंद जाखड़,रामलाल सारण,जगदीश तावनियां,कालूराम तावनियां,रामकिशन तावनियां,गंगासागर तावनियां, श्रवन तावनियां,विक्की तावनियां,सुरेंद्र तावनियां,मनोज जाखड़,भींयाराम जाखड़,श्यामसुंदर दर्जी सहित ग्रामवासियों कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के विकास लिए सदैव प्रतिबद्ध हूँ। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार राजस्थान को विकसित राजस्थान के विजन पर काम कर रही है। इस दौरान हेमनाथ जाखड़,पार्षद जगदीश गुर्जर, शहर महामंत्री महेश राजोतिया,भवानी प्रकाश तावनियाँ,रजनीकांत सारस्वत,मूलचंद इन्दोरिया,भगवान सिंह तंवर आदि साथ रहे।

error: Content is protected !!