Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ नागरिकों ने पालिकाध्यक्ष को श्रद्धांजलि देकर जताया रोष। पढ़े क्षेत्र में परेशान नागरिकों की खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14जुलाई 2024

श्रीडूंगरगढ नगरपालिका अध्यक्ष एवं प्रशासन की उदासीनता के चलते पूरे शहर में चारों ओर गन्दगी फैलने से हर नागरिक परेशान व हैरान है।गलियों में पानी निकासी नहीं होने को लेकर बिग्गाबास के वार्ड 23 व 24 के लोगों ने रोष प्रकट करते हुए रविवार को पालिकाध्यक्ष की श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर डाली।इन वार्डों के नागरिकों ने कीचड़ में पालिकाध्यक्ष की फ़ोटो पर माल्यार्पण व अगरबत्तियां लगा कर दो मिनट का मौन भी रखा।वार्डवासियों के अनुसार नगरपालिका अध्यक्ष एवं पालिका प्रशासन से अनेकों बार पानी निकासी और कचरा सफाई के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।नगरपालिका द्वारा शहर के वार्डों में गत माह से सफाई एवं कचरा संग्रहण भी नहीं किया जा रहा है।नियमित सफाई के अभाव में समस्त नाले व चैंबर जाम हो चुके है।फलस्वरूप मानसून की पहली बारिश से निचले इलाकों के घरों में पानी भर गया है।रविवार को गोपाल गौशाला के पास आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी,लीलाधर भार्गव,गंगाराम सिखवाल, नानूराम भार्गव,लखन भार्गव,महेंद्र कुमार,मनीष कुमार,दिनेश कुमार, गोपाल राम,श्यामसुंदर लिछु तावनियाँ,राजा जोशी,किशोर भार्गव सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!