Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ शासन प्रशासन बदला लेकिन जनता की समस्या वही की वही। बाजार में पालिका के खिलाफ प्रदर्शन, बारिश के गंदे और बदबूदार पानी से दुकानदार परेशान,हॉस्पिटल रोड़ पर भरा पानी देखे वीडियो सहित खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 जुलाई 2024

श्रीडूंगरगढ़ बारिश का पानी दो दिन से शहर के बीच हॉस्पिटल रोड़ पर पसरा पड़ा है जिसमे आज स्थानीय दुकानदारों ने पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया । व्यापारी और हॉस्पिटल में जाने वाले मरीजों का कहना है की राज बदला शासन और प्रशासन बदला लेकिन हमारी समस्या नहीं बदली ।बाजार में फैली गंदगी, कीचड़, ओर रोज परेशान होते व्यापारी ओर आमजन। यही वजह है कि आए दिन यहां व्यापारियों और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है और प्रदर्शन करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ आज फिर देखने को मिला जब मुख्य बाजार गांधी पार्क के आसपास व्यापारियों की दुकानों के आगे कीचड़ गंदगी फैली हुई दिखी तो पालिका प्रशासन को कोसते हुए नजर आए। रोज-रोज कचरा कीचड़ और चेंबर ऑवर फ्लो हो जाने से सड़क पर कीचड़ और गंदा पानी फैलने से वहां से गुजरने वाले नागरिक और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वह अपनी दुकान भी नहीं खोल पाते। व्यापारियों ने तो यहां तक का डाला कि रोज-रोज इस कीचड़ और गंदगी की वजह से ग्राहक उनकी दुकान में नहीं आ पाते हैं और ऐसे में उनका अब घर का गुजारा भी नहीं चल पा रहा है। पालिका प्रशासन को अनेक बार इस समस्या समाधान के लिए अवगत करवाया गया लेकिन समाधान के नाम पर प्रशासन के पास लॉलीपॉप के अलावा और कुछ नहीं है। आज आखिरकार अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया है और जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की बात कही।

पालिका की लापरवाही 

आखिर इस नगर पालिका के इस बिगड़े हुए हालात पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौन क्यों है भाजपा सरकार बनी तो लोगों को उम्मीद लगी थी लेकिन यह उम्मीद अब सिर्फ उम्मीद ही बनकर रह गई है शहर में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है तो जल भराव की स्थिति बारिश के बाद उत्पन्न हो गई लेकिन इस सिस्टम के लापरवाह अधिकारियों ने इस शहर को भगवान भरोसे छोड़ दिया है क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती की जिस तरह के हालात बने हैं वहां का मौका निरीक्षण किया जाए और वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।  नगरपालिका क्षेत्र की जनता आंसू बहाकर रह जाएगी लेकिन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी तभी तो इस तरह के हालात होते जा रहे हैं। दो दिन पहले हुई जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में सख्त निर्देश दिए गए थे और अधिशासी अधिशासी द्वारा यह विश्वास दिलाया गया था की जब तक टेंडर नहीं होते तब तक पुराने ठेकेदार के टेंडर को रिवाइज किया जा रहा है ताकि व्यवस्था बिगड़े नहीं लेकिन वह सिर्फ अधिकारियों के सामने भ्रमित करने वाले जवाब थे हकीकत में अभी तक कुछ नहीं हुआ है। आज बारिश के बाद जिस तरह से शहर के हालात बने हैं तो ऐसा लग रहा है कि नगरपालिका के अधिकारियों ने इस शहर  डूबाने का पूरा प्रबंध कर लिया है।

error: Content is protected !!