Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सेवा संस्थान ने एक बार फिर बढ़ाए हाथ ।ग़रीब सेवा संस्थान ने भरा 12 वां भात पढ़े खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9जुलाई 2024

ग़रीब सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ द्वारा एक जरूरतमंद परिवार की बेटीयो का 12 वां मायरा भरा संस्था के संस्थापक रामकिशन फ़ौजी , दिनेश व्यास ,रामनिवास जाखड़ , किशन सेवग ,सुभाष आदि सदस्य गांव कितासर में एक जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी उपस्थित हुए। जिस लड़कियों की शादी है वे तीन बहिनें हैं पिताजी जी इस दुनिया में नहीं रहे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है दीहाडी मजदूरी से जीवन यापन कर रहे हैं इनमें से एक बड़ी लड़की की शादी कर दी गई है और माँ को दो बेटी की भी शादी करनी है परंतु परिवार इतना सक्षम नहीं था की बेटीयो को आवश्यकता अनुसार समान देकर उसकी विदाई कर सके इस बात का जब सदस्यों को पता चली तो सभी सदस्य ने तिलक करवाया गया और वहां उपस्थित माता बहनों द्वारा भात के गीत गाए  और बेटी को कन्यादान स्वरुप 35100 रुपए देखकर आशीर्वाद दिया। वहां पर उपस्तिथ सभी सदस्यों व माता बहनो को आश्वस्त किया कि जब भी आपको संस्थान की आवश्यकता हो तो आप हमें सूचना देवे हमारे द्वारा आगे भी हर जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह में इसी प्रकार से सहयोग किया जाता रहेगा । जिन भाइयों ने इस शादी हेतू सहयोग किया सेवा संस्थान ने उनका बहुत बहुत आभार जताया।

error: Content is protected !!