Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बीदासर , श्रीडूंगरगढ़,कालू रोड़ की उचित जांच को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री को लिखा पत्र।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 जुलाई 2024

विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से निकलने वाली बीदासर -श्रीडूंगरगढ़-कालू सड़क जिसकी कुल लम्बाई 82.00 किमी. है जिसका निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग के पी.पी.पी योजना में हुआ है। परन्तु निर्माण के तुरन्त पश्चात् ही सड़क लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है। जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व साथ ही आए दिन दुर्घटना हो रही है। सड़क निर्माण के तुरन्त पश्चात ही इसकी मरम्मत का काम भी साथ-साथ चल रहा है क्योकि इस में नई सड़क होने के बावजूद भी जगह-जगह गड्डे पड़ रहे है और गड्डो को भरने का पेचवर्क का काम भी साथ साथ चल रहा है। क्योंकि ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री काम मे ली गई है व सड़क में कुटाई का कार्य भी निम्न स्तर पर किया गया है। डामर की मात्रा नी माप अनुसार नहीं डाली गई है व डामर मानक के अनुसार घटिया एवं निम्न स्तर का डाला गया है। विधायक सारस्वत ने उपमुख्यमंत्री महोदया दिया कुमारी को पत्र लिखकर इस सड़क की सम्पूर्ण जांच करवाने, सड़क कार्य को मापदण्डानुसार पूरा करवाने, ठेकेदार फर्म के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाने व जब तक सड़क की पूरी जांच नहीं हो तब तक ठेकेदार का पूरा पेमेन्ट रोकने एवं उच्चाधिकारियों से उचित जांच करवाने का आग्रह किया ताकि सड़क का सही निर्माण हो सके जिससे सभी को अच्छी गुणवत्ता वाली सड़क मिलें और श्रीडूंगरगढ़ वासियों सहित सभी आवागमन करने वालों को राहत मिल सके।

error: Content is protected !!