Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सुथार समाज के पुस्तकालय और ज्ञान केंद्र का हुआ शुभारंभ,राज्य मंत्री रामगोपाल सुधार ने किया उद्घाटन ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 जुलाई 2024

सुथार समाज के सबसे सक्रिय राज्य स्तरीय संगठन श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स द्वारा शैक्षणिक वातावरण के तहत सुथार पुस्तकालय अभियान का सुथार पुस्तकालय व ज्ञान केंद्र का शुभारंभ किया गया। पुस्तकालय की जगह झंवरलाल चुयल की तरफ से संगठन को समर्पित की गई। संगठन के स्वयंसेवक भोमराज सुथार ने सभी का स्वागत करते हुए मिशन का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार, अध्यक्ष श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड व बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास की उपस्थिति रही। व्यास ने बताया कि संगठन का शानदार प्रयास है, शिक्षा जीवन का मूल आधार है। पुस्तकालय एक शानदार कदम है। सुथार समाज के हर काम मे वो तैयार रहेंगे। रामगोपाल सुथार ने बताया कि सुथार समाज मे संगठन शिक्षा, चिकित्सा व रक्तदान में शानदार कार्य कर रहा है। आज यह कदम आने वाले दिनों में युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम में पार्षद वीरेंद्र करल, सुगनचंद सुथार, भजन सम्राट शिव जी सुथार, पूर्व पार्षद मेघराज सुथार, अध्यक्ष पवन मांकड़, लालचंद खोखा, चौरुलाल सुथार, परमेश्वर सुथार, चुतुर्भुज सुथार, भागीरथ मांडण, प्रदीप मांकड़, शिक्षाविद ओमप्रकाश चुयल, शिव जी सुथार डीपी सुथार, झंवरलाल, मनोज, धनराज, कालूराम रायसिंहनगर, वेदप्रकाश सुथार, मोतीराम सुथार, अशोक सुथार, कैलाश सुथार, नंदकिशोर पांचू, माणक सुथार गोपाल खोखा, मालचंद सुथार, राम सुथार सहित सुथार समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!