Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सभा संपोषण योजना से जुड़ेगा प्रत्येक तेरापंथी परिवार, कार्यसमिति बैठक में योजना पर लगी मुहर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 जुलाई 2024

श्रीडूंगरगढ़ में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की तीसरी कार्यसमिति बैठक तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा में हुई। नमस्कार महामंत्र से शुरू इस कार्यसमिति बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने सभा संपोषण योजना के बारे में सदस्यों से सुझाव मांगे गए जिसमें सदन एकमत नजर आया। सभाध्यक्ष सुशीला ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के जैन तेरापंथ समाज के प्रत्येक परिवार को इसमें जोड़ा जाएगा और सभा के कुशल संचालन के लिए सहयोग राशि स्वेच्छा से ली जाएगी। इस दौरान बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पहल करते हुए राशि प्रदान करने की घोषणा की। सदन में कार्यसमिति की बैठक के स्थान पर चर्चा हुई जिसमें सदस्यों ने अध्यक्ष और मंत्री को स्थान निर्धारित करने की पॉवर देने की पेशकश की जिसे सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। इसके साथ ही कई सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में तोलाराम पुगलिया, अशोक बैद, महेंद्र मालू, प्रदीप पुगलिया, पांची लाल सिंघी, अंजू पारख, मनोज डागा, मनीष नौलखा, मंजू बोथरा, छोटू दुग्गड़ सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!