

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।3 जनवरी 2021। नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ द्वारा राजनीति शह पर की गई कार्यवाही के परिणामस्वरूप आमजन में प्रशाशन के खिलाफ बेहद आक्रोश है जिससे सर्वसमाज ने 5 जनवरी को श्री डूंगरगढ नगरपालिका में व्याप्त भृष्टाचार के खिलाफ हल्ला-बोल कार्यक्रम रखा गया। सारस्वत कुण्डीया चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रवक्ता वीनीत तावणियां ने बताया की आज विश्वरकर्मा मंदिर में आयोजन की रूपरेखा पर बैठक रखी गयी जंहा कई संगठनों ने अपने लेटरपेड पर नगरपालिका के खिलाफ 5 जनवरी के हल्ला बोल को अपना सनर्थन दिया। जिनमे दुर्गावाहिनि की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी,बजरंगदल इकाई श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष राजेश,पालीवाल ब्राह्मण समाज समिति श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष मूलचंद पालीवाल,सनातन संस्कार संस्था के संयोजक मानाराम,हिन्दू जागरण मंच इकाई श्री डूंगरगढ़ के संयोजक बनवारी पारीक,स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक वासुदेव सारस्वत आदि ने अपने लेटरपेड पर सारस्वत कुण्डीया अग्रणी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण तावणियां को नगरपालिका की अन्याय पूर्ण कार्यवाही के खिलाफ तन मन धन से सहयोग देने की बात कही। विश्वकर्मा मंदिर में हुई बैठक में जुगल किशोर तावणियां,सुरेन्द चुरा,श्याम सुंदर पारीक,राजेश शर्मा,भवानी तावणियां,सुनील तावणियां आदि ने अपने विचार व्यक्त किए एंव श्याम सारस्वत,साजन बोहरा,फ़तेंद्र शर्मा, पवन इंदौरिया,भवानी उपाध्याय,संजय शर्मा,रजत आसोपा ,.मानमल शर्मा, विजयराज सेवग,बजरंगलाल सेवग,माणकचंद बोहरा,प्रदीप पारीक,फतेन्द्र शर्मा,राजू तोलियासर,श्याम सुंदर पारीक,श्यामसुंदर पुरोहित,गौड़ समाज से मानमल शर्मा, संजय शर्मा,
बजरंग भोजक,सत्यदीप भोजक,देवीलाल उपाध्याय,राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित,नवरत्न राजपुरोहित,रामसिंह जागीरदार,प्रदीप जोशी,तोलाराम आसोपा,मूलचंद पालीवाल आदि उपस्थित रहे।














अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर