
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।3 जनवरी 2021।राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपनी तैयारियों को रफ्तार देने की कड़ी में बीजेपी ने चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं.।सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद में होने वाले उप चुनावों के लिए बीजेपी ने शनिवार को चुनाव प्रभारियों के नाम का ऐलान किया. पार्टी ने प्रत्येक सीट पर 3-3 प्रभारी लगाए हैं और इस तरह तीनों सीटों के लिए कुल नौ नेताओं को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है.

सहाड़ा सीट के लिए इन्हें मिली जिम्मेदारी
पार्टी ने सुजानगढ़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल , किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां और फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह सहाड़ा सीट के लिए चित्तौड़ के सांसद सीपी जोशी , विधायक जोगेश्वर गर्ग और कन्हैया लाल चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राजसमंद में इन्हें मिली जिम्मेदारी
राजसमंद में विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी और प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा आठ चुनाव प्रबंधन प्रभारी भी लगाए गए हैं. सुजानगढ़ में ओम सारस्वत, विजेंद्र पूनियां और हरलाल सहारण को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सहाड़ा में श्रवण बगड़ी और हरिहर लाल पारीक को चुनाव प्रबंधन प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह राजसमंद में विधायक धर्मनारायण जोशी, चुन्नीलाल गरासिया और वीरेंद्र सिंह चौहान को जिम्मेदारी दी गई है.

क्यों हो रहे इन सीटों पर चुनाव
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक और कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के बाद सुजानगढ़, कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद सहाड़ा और किरन माहेश्वरी के निधन के बाद राजसमंद विधानसभा सीट खाली हो गई थी. माना जा रहा है कि अप्रैल तक इन सीटों पर चुनाव होने की संभावना है. तीनों ही सीटों का उप चुनाव दोनों पार्टियों के लिए नाक का सवाल बन गया है. कांग्रेस ने पिछले दिनों ही उप चुनाव के लिए प्रभारियों की घोषणा की थी.












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर