

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।3 जनवरी2021। श्रीरामजन्मभूमि न्यास तीर्थ क्षेत्र श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण धन संग्रह महाअभियान की बैठक पंचायत भवन शेरेरां में राष्टीय स्वंय सेवक संघ के श्री जगमाल जी राईका व एडवोकोट गौरीशंकर जी गेधर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। राजेरां सरपंच महेन्द्र गोदारा शेरेरां सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा पंचायत समिति सदस्य श्री रवि जी सारस्वत हेमेरां के उप सरपंच श्री रामदेव सेन , पुर्व सरपंच श्री तोलाराम जी जांगु पुर्व उपसरपंच श्री मुलाराम जी सारस्वा भाजपा आईटी सेल के ज़िला संयोजक कोजुराम सारस्वत भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला महामंत्री श्री पुनीत स्वामी जी रूणिया बास मण्डल महामंत्री श्री संपत जोशी युवा मोर्चा के श्री दामोदर जी सारस्वत कार सेवक श्री मामचंद जी तावणिया पेमाराम जी गोदारा, मल्लू राम जी बम्मलू, गुमानसिह बडा़बास, सहीत स्वयं सेवक, गुरूजन व ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक में राम मन्दिर में धन संग्रह के लिये हर गाँव के हर वार्ड से टोली बनाकर हर घर से राशि एकत्रित करने के लिये अलग अलग ज़िम्मेदारी दी गई















अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल