Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ बिजली की अघोषित कटौती को लेकर आज जोनल चीफ ऑफिस पहुंचे कांग्रेस नेता।समस्या का समाधान नहीं होने पर कलेक्ट्री पर होगा धरना प्रदर्शन।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 21जून 2024

आज जोनल चीफ बिजली ऑफिस में पूर्व मंत्री राजस्थान गोविंदराम मेघवाल, प्रधान पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ केसराराम गोदारा,प्रेम भादू पंचायत समिति डायरेक्टर सेरूणा के नेतृत्व में सैकड़ो किसान जोनल चीफ एन के जोशी से मिलकर बिजली मांग की है । पूरे जिले भर में अघोषित कटौती के कारण किसानों की मूंगफली की फसले चौपट हो रही है। वोल्टेज की कमी के कारण किसानों की मोटर जल रही है जिससे उनको भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है मूंगफली की फसल नष्ट हो रही है मोटर जल रही है और फीडर छोटे नहीं होने के कारण वोल्टेज की बहुत बड़ी समस्या है सेरूणा में एक दूसरा 33 केवी जीएसएस लगाने की जरूरत है सेरूणा गांव में एक डीपी और लगाने की जरूरत है इसके अलावा जो वोल्टेज की कम ज्यादा की प्रॉब्लम है वोल्टेज कम आने से किसान की मोटर जल रही है जिससे किसानों भारी नुकसान हो रहा है और इस गर्मी के अंदर मूंगफली की फसल नष्ट हो रही है इस पर जोनल एन के जोशी को उक्त नेताओं के नेतृत्व में एक लिखित ज्ञापन दिया गया। बिंदुवार उनसे चर्चा की गई जिसके अंदर इस मीटिंग में एक्शन श्रीडूंगरगढ़ मौजूद थे आर डी एसएस के विजय सिंह मीणा एक्शन भी मौजूद थे जोनल चीफ ने मौके पर ठेकेदार को भी बुला रखा था गंभीरता से चर्चा हुई सबसे पहले 220 सेरूणा में स्वीकृत जीएसएस की जमीन आवंटन होने पर तुरंत प्रभाव से इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा दूसरा उन्होंने कहा फिल्टर छोटे किए जाएंगे जिस कारण किसानों को पर्याप्त बिजली मिल सके उन्होंने यह भी बताया की आचार संहिता के कारण ट्रांसफार्मर के टेंडर नहीं हो पाए जिससे किसानों को ट्रांसफर की सप्लाई रिप्लेस जो करने थे वह समय पर नहीं करने से किसानों को समय पर डीपी नहीं देने के कारण उनका नुकसान हुआ है हम लगातार उच्च अधिकारियों के संपर्क में है अब डीपी की प्रॉब्लम नहीं आने दी जाएगी जल्द टेंडर हो जाएगा और समय पर आपके डीपी दी जाएगी 33 केवी जीएसएस 2 पर एक दूसरा ट्रांसफर जल्दी स्वीकृत करके वहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाएंगे उसे वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी सेरूणा में एक और जीएसएस स्वीकृत करने पर जोनल चीफ ने बताया की उनका भी एस्टीमेट बनवाकर उसको भी मैं स्वीकृति के लिए भेज दूंगा गांव के अंदर आबादी में दो ट्रांसफार्मर नई स्थापित करेंगे जिससे घरेलू बिजली की समस्या दूर हो जाएगी इसके लिए आज ही ठेकेदार को मौके पर भेज दिया है वह जल्द जो है लोकेशन देखकर के और ट्रांसफार्मर स्वीकृत कराकर यह जल्द काम पूर्ण किया जाएगा इसके अलावा लिखमीसर उतरादा के 33 केवीए जीएसएस के लिए नई लाइन व 315 के ट्रांसफार्मर की जगह 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर की स्वीकृति जल्द से जल्द दी जाए इसके अलावा जिले भर में वोल्टेजकी समस्या दूर करने पर विस्तार से चर्चा हुई जिस पर जोनल चीफ ने कहा कि वह हमारी प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द वोल्टेज की समस्या का निस्तारण किया जाएगा जिससे कि किसानों को पेयजल की समस्या से जूझना नहीं पड़े और जो फसल नष्ट हो रही है मूंगफली की उसको बचाया जा सके इस मीटिंग में प्रधान श्रीडूंगरगढ़ केसराराम गोदारा ,प्रेम भादू के अलावा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे एक घंटा यह मीटिंग चली जोनल चीफ ने कहा की सारा काम 7 दिन में शुरू होगा और जो आश्वासन दिया है वह जल्द पूर्ण करेंगे और नेताओं ने जोनल चीफ को बताया कि अगर समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो जल्द हम लोग जिले की बिजली की समस्याओं को लेकर मजबूरन हमें बीकानेर कलेक्ट्री पर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।

error: Content is protected !!