Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बीकानेर में किया केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 21जून 2024

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के मोदी सरकार 3.0 में कानून मंत्री बनने के पश्चात बीकानेर पधारने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पुष्प गुच्छ भेंटकर कर स्वागत किया तत्पश्चात 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ बीकानेर स्थित रेलवे स्टेशन हॉल में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए और योगाभ्यास किया । इस दौरान विधायक ताराचंद सारस्वत ने ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा की योग भारतीय संस्कृति की एक प्राचीन विधा है,जो शरीर और मन को नवीन ऊर्जा एवं शुद्धि प्रदान करती है। सभी को योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद ,श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष राम गोपाल सुथार,बीकानेर महापौर सुशीला राजपुरोहित,ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर ,नोखा पूर्व बिहारीलाल बिश्नोई,किशनाराम गोदारा,विनोद गिरी गोसाईं ,रजनीकांत सारस्वत,पवन स्वामी,बीकानेर पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा जनप्रतिनिधिगण,भाजपा पदाधिकारीगण समस्त कार्यकर्तागण,अधिकारी गण सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!